महुआ शराब की बढ़ी तस्करी, चार दिन में 92 लीटर जब्त, बेखौफ चल रहा अवैध कारोबार

रायपुर. कोरोना महामारी को रोकने 25 दिनों से लागू लॉकडाउन में सरकारी शराब दुकान बंद होने से महुआ से बनी कच्ची शराब का अवैध कारोबार बढ़ गया है। आउटर से ग्रामीण इलाकों में मदिरा प्रेमियों को बेहद महंगे दाम परकच्ची शराब परोसी जा रही है। कच्ची शराब को बकायदा पानी पाउच में पैक कर बेचा जा रहा है।
पानी के रंग से कच्ची शराब का मिलता-जुलता कलर होने से आसानी से पहचान भी नहीं हो पाती। बीते चार दिनों में सात कोचियों को पुलिस ने दबोचा है, जिनके पास से करीब 92 लीटर महुआ की कच्ची शराब जब्त की गई है। दरअसल बीते 10 अप्रैल से सरकारी शराब दुकानें बंद हैं। साथ ही पुलिस-प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकने में जुटा है। इसका फायदा उठाकर कोचिए ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से शराब मंगाकर पांच गुना अधिक दाम में बेच रहे हैं।
100 एमएल का पाउच 200 में
पुलिस के मुताबिक शराब तस्कर कोचिए के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में शराब खपा रहे हैं। 100 एमएल शराब को पाउच में भरकर बेचते हैं। इसके लिए मदिरा प्रेमियों से मोटी रकम वसूली जा रही है। प्रत्येक पाउच करीब 200 रुपए में बेचा जा रहा है। यही वजह है, कच्ची शराब बेचने वालों की संख्या में लॉकडाउन के दौरान इजाफा हुआ है।
यहां से हो रही तस्करी
पुलिस के मुताबिक महुआ शराब की तस्करी खासकर पड़ाेसी जिले महासमुंद और उसके आसपास से की जा रही है। गोबरा नवापारा, आरंग, अभनपुर और खरोरा इलाके में कच्ची शराब खपाई जा रही है। बीते दाे दिनों में पुलिस ने करीब 32 लीटर कच्ची शराब और 18 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। इससे साफ है, रायपुर के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब खपाई जा रही है।
इन पर हुई कार्रवाई
गोबरा नवापारा के ग्राम दुलना नवापारा स्थित एनीकट के पास से आरोपी अरविंद खरोले को 19 लीटर महुआ शराब व बाइक के साथ पकड़ा गया।
खरोरा के ग्राम कनकी बस स्टैंड चौक से आरोपी कुलेश्वर बघेल को 4 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभनपुर के ग्राम मानिकचौरी में आरोपी निर्मल ढीढी को 9 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब 45 पाउच में भरी थी।
खरोरा के केशला चौक से 18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी जितेंद्र बारले निवासी रामगिरौद, जितेंद्र नवरंगे निवासी ग्राम कुलीपोटा को गिरफ्तार किया गया। करीब 100 पौवा बाइक से तस्करी कर रहे थे।
खरोरा के केशला चौक पर आरोपी लच्छूराम नेताम निवासी सिलतरा, लोकेश कश्यप और सोनचरण कश्यप बिल्दा जांजगीर-चांपा को सीजी-09-जेए-1544 में रखी 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS