नौकरानी निकली चोर : मालकिन का लॉकर तोड़कर 10 लाख के जेवरात कर दिए पार, फिर काम छोड़कर चली गई...फिर कैसे पकड़ी गई...

कोरबा। कोरबा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक व्यवसायी के घर चोरी हो गई। घर की अलमारी में रखे लॉकर से लगभग 10 लाख रुपयों के जेवरात किसी ने पार कर दिए थे। पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी। लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और 100 लोगों से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ तो सभी लोग चौंक गए।
व्यवसायी के घर हुई चोरी के मामले में चोर कोई और नहीं बल्कि घर में ही काम करने वाली नौकरानी निकली। मूलतः उत्तर प्रदेश निवासी आरती साहू कोरबा में किराए के मकान में रहती थी और पिछले कई सालों से व्यवसायी संजय बगड़िया के घर पर नौकरानी का काम करती थी। कुछ दिनों पूर्व व्यवसायी का पूरा परिवार किसी परिवारिक कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था, इस दौरान उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर की आलमारी का लॉकर तोड़कर नगदी रकम और जेवरात की चोरी कर ली गई है। व्यवसायी के पूरे परिवार ने तत्काल कोरबा पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि व्यवसायी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 3 सदस्यीय टीम बनाकर अलग-अलग जगह भेजी गई।
चोरी के बाद नौकरानी ने छोड़ा काम
क्योंकि व्यवसायी के घर कुछ दिनों पहले कुछ कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बाहरी लोगों का भी आना जाना था। जिसके आधार पर पूछताछ शुरू की गई, तो पता चला कि चोरी होने के कुछ दिनों बाद दो नौकरानियां काम छोड़कर चली गई हैं। पुलिस को नौकरानी पर शक हुआ और एक टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया। पुलिस वहां से नौकरानी को पकड़ कर कोरबा लाई और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने फिलहाल चोरी गई 10 लाख के जेवरातों को बरामद कर लिया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS