पीएससी ने जारी किया मुख्य परीक्षा-2022 का शेड्यूल, 28 जिलों में दो शिफ्ट में परीक्षा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा-2022 का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगले वर्ष 12 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए 28 जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे। दो पालियों में यह परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। इसमें अभ्यर्थियों से सामान्य अध्ययन के सवाल पूछे जाएंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। यह एप्टिट्यूट टेस्ट होगा। प्रवेशपत्र परीक्षा के 10 दिन पूर्व 2 फरवरी को जारी किए जाएंगे। पीएससी ने इसके लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए हैं। 20 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए 5 दिन ही शेष हैं। पीएससी ने संविधान दिवस के दिन 26 नवंबर को इसके लिए विज्ञापन जारी किया था। विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर इसके माध्यम से भर्ती होगी।
... तो बढ़ेंगे परीक्षा केंद्र
राज्य सरकार द्वारा व्यावासयिक परीक्षा मंडल और पीएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं को स्थानीय निवासियों के लिए निशुल्क किया गया है। परीक्षाओं के निशुल्क होने के बाद व्यापम और पीएससी की परीक्षाओं में आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों की संख्या 25 से 30 फीसदी तक बढ़ी है। पीएससी मुख्य सेवा परीक्षा-2022 में भी इस बार कैंडिडेट्स की संख्या बढ़ने की संभावना है। ऑनलाइन आवेदन जारी होने के कारण संख्या सार्वजनिक नहीं की गई है। यदि कैंडिडेट्स की संख्या में वृद्धि होती है तो परीक्षा केंद्र भी आयोग द्वारा बढ़ाए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS