नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रक और पिकअप में भरकर लाई जा रही थी 500 पेटी मदिरा, लाखों की अवैध शराब जब्त

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं। जिले के पुलिस ने 35 लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध शराब को जब्त किया है। यह शराब मध्य प्रदेश से ट्रक और पिकअप दो अलग-अलग गाड़ियों में भरकर लाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक का पीछा और सामने गाड़ी लगाकर उसे रुकवाया। तलाशी लेने पर 500 पेटी से अधिक गोवा ब्रांड की शराब जब्त हुई है।यह पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र का है।
नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी। कि मध्यप्रदेश की बनी गोवा ब्रांड की 500 से ज्यादा पेटी शराब दो अलग-अलग गाड़ियों में भरकर लाई जा रही थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने तस्करों को चारों तरफ से घेरा। वहीं पुलिस को देखकर वह लोग भागने लगे। तब पुलिस ने पीछा कर शराब की दोनों गाड़ियों को जब्त किया। इस गाड़ियों में जितनी शराब जब्त की गई उसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी, अवैध शराब, ट्रक और पिकअप धमधा थाना लाई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS