खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही : रेत घाट में छापा मारकर 17 हाईवा और लोडिंग मशीन किया जब्त

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही : रेत घाट में छापा मारकर 17 हाईवा और लोडिंग मशीन किया जब्त
X
अवैध रेत उत्खनन को लेकर खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही की। विभाग की टीम ने बल्दाकछार रेत घाट में छापा मारकर 17 हाईवा और एक लोडिंग मशीन जब्त किया है। पढ़िए पूरी खबर...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही की। विभाग की टीम ने कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत बल्दाकछार रेत घाट में छापा मारकर 17 हाईवा और एक लोडिंग मशीन जब्त किया है।

बता दें कि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार वर्षा काल में रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद बल्दाकछार रेत घाट में चोरी-छिपे आधी रात के बाद रेत उत्खनन लगातार जारी था। कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम ने गोपनीय तरीके से छापामार कर सभी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की। कसडोल ब्लाक के बल्दाकछार की सीमा एक तरफ महासमुंद जिले से जुड़ती है, इसका फायदा उठाकर रेत वाहन उस जिले की ओर भाग जाते थे। लेकिन इस बार रात में ही खनिज विभाग की टीम ने महासमुंद जिले के तरफ से आते हुए नाकेबंदी कर 17 हाईवा और एक लोडिंग मशीन को कार्यवाही कर जब्त कर लिया है।


Tags

Next Story