CG News : इंडियाज गॉट टैलेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे अबूझमाड़ के मलखम्भ योद्धा, रविवार की रात देखिए इनका हैरतअंगेज कारनामा और फाइनल में पहुंचाने के लिए करिए वोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम ने "इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10"(India's Got Talent Season 10) में अपने हुनर व कारनामे से पूरे देश में धूम मचाते हुए "छत्तीसगढ़ मलखंभ दल"(Chhattisgarh Malkhamb Dal) सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया है जिसमें 8 अन्य दलों के साथ उनका मुकाबला होगा। किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि, ये ताकतवर व दमदार खिलाड़ी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्र बस्तर से हैं।
इस छत्तीसगढ़ मलखंभ दल में मनोज प्रसाद ,पारस यादव, नरेंद्र गोटा ,फुल सिंह, युवराज सोम, राकेश कुमार वरदा, राजेश कोर्राम, राजेश सलाम, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, सुरेश पोटाई, समीर सोरी, अजमद फरीदी, शुभम पोटाई खिलाड़ी सम्मिलित हैं। पूरा देश हैरान है कि इनके मलखंभ के प्रवीणता से, और ये टीम छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग नारायणपुर (अबूझमाड़)(Narayanpur Abujhmad)) से आती हैं, जो की अन्य प्रदेशों के भांति उतना विकसित नहीं हैं व इनके कोच और खिलाड़ियों ने अल्प साधन - सामग्रियों के सहारे भारत के सर्वोच्च हुनर के मंच पर पहुंच पाने में कामयाब हुए,शो के जज बादशाह व किरन खेर जी इनके जज्बे व हुनर से अत्यधिक प्रभावित हुए,और इन्होंने इनकी कड़ी मेहनत को भी सलाम किया।
खिलाड़ियों को सौंपा 6 लाख रूपये का चेक
टीम के कोच मनोज प्रसाद और पारस यादव को 2 अक्टूबर 2023 के दिन, शूट के दौरान अपने हाथों से रू. 6 लाख का चेक सौंपा, बादशाह ने यह भी कहा कि कभी भी किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो आप मुझे याद कीजिए, ये उनका बड़प्पन है, बादशाह ने कहा मैं छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल देखने के साथ नारायणपुर अबूझमाड़ जरूर घूमने आऊंगा, आपकी पूरी टीम व बच्चे बहुत मेहनती है इन्हें आगे बढ़ाना चाहिए, मैं यही कामना करता हूं कि छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के साथ अबूझमाड़ नारायणपुर छत्तीसगढ़ विकास की ओर आगे बढ़े, सारे लोग आगे बढ़े और देश के साथ कदम से कदम मिला कर चले हम सभी आपके साथ है, अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी नारायणपुर व छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के समस्त पदाधिकारियो ने किरन खेर, बादशाह, इंडियाज गॉट टैलेंट, फ्रीमेंटल इंडिया (frementle) व सोनी टेलीविजन को आभार प्रकट करते हुए व सभी को धन्यवाद दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS