मालगाड़ी की चपेट में आया शख्स : पटरी पार कर रहा था युवक, अचानक चल पड़ी ट्रेन...कटा पैर

मालगाड़ी की चपेट में आया शख्स : पटरी पार कर रहा था युवक, अचानक चल पड़ी ट्रेन...कटा पैर
X
अक्सर कहा जाता है कि रेल की पटरी पार करते समय सावधानी बरतें, नहीं तो दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक व्यक्ति के साथ हुआ...पढ़िए पूरी खबर...

भिलाई। अक्सर कहा जाता है कि रेल की पटरी पार करते समय सावधानी बरतें, नहीं तो दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक व्यक्ति के साथ हुआ, शख्स खड़ी ट्रेन के नीचे से पटरी पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रेन चल दी, युवक ने तेजी से निकलने की कोशिश की, लेकिन उसका एक पैर ट्रेन की चपेट में आ गया। आनन - फानन में घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम रामदास है। वह खुर्सीपार बिहारी मोहल्ला का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, वह पुरैना शराब दुकान और चखना दुकान में काम करता है। वह रोजाना रेलवे ट्रैक पार करके घर आना-जाना करता था। रोज की तरह शनिवार को भी घर के लिए निकला था। इसी बीच जब पुरैना रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा तो उसने देखा पटरी पर माल गाड़ी खड़ी है। सामने सिग्नल भी रेड था। लेकिन उसे क्या पता था कि, मालगाड़ी की पीछे की तरफ आ जाएगी और उसका पैर फंस जाएगा।

पंजे के ऊपर से गुजरी ट्रेन...युवक का कटा पैर

रामदास ने सोचा कि, वह ट्रेन के नीचे से निकल जाएगा। वह जैसे ही ट्रेन के नीचे से निकलने लगा अचानक ट्रेन बैक होने लगी। इससे रामदास हड़बड़ा गया और उसका बांया पैर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन का पहिया उसके पैर के पंजे के ऊपर से गुजर गया। जिसके बाद पैर के दो टुकड़ों हो गए, आसपास मौजूद लोगों ने उसे जल्द से जल्द अस्पताल भेजा। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि,रामदास शराब के नशे में था। नशे की धुन में ही उसे अपनी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया।

Tags

Next Story