रायपुर की डॉ. नीता को मानवता रत्न सम्मान, कोरोना काल में 20 हजार से ज्यादा को बांटी थीं मुफ्त दवाइयां

रायपुर। आर्ना फाउंडेशन द्वारा मानवता रत्न सम्मान का आयोजन बीते रविवार 17 जनवरी को हॉटेल आदित्य एमजी रोड जय स्तंभ चौक रायपुर में किया गया, जहां होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से प्रदेश में एक नई मिसाल पेश कर रही सेवाभावी चिकित्सक डॉ. नीता शर्मा को मानव सेवा एवं समाज सेवा और उनके कार्यकुशलता के लिए मानवता रत्न सम्मान से नवाजा गया।
उक्त गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोक गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई थीं, जबकि अध्यक्षता संस्था के चेयरमेन राजेश बरलोटा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड आईपीएस राजीव श्रीवास्तव, विशेष अतिथि सुरेशा चौबे, दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड्स के फाउंडर चेयरमैन, दार्शनिक व एक्टर कल्याण जाना, राष्ट्रीय सचिव प्रभारी छ.ग. राष्ट्रीय अ.जाति जनजाति विकास परिषद न्यू दिल्ली बालकिशोर बैरवा, चेयरमैन नेशनल हूमन वेल फेयर छ.ग. तरूण निहाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस मजदूर संघ विक्रांत मोहन राव सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। अतिथियों द्वारा डॉ.नीता शर्मा के साथ ही अन्य सेवाभावी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS