आंबेडकर अस्पताल में सुरक्षा और सफाई के लिए बढ़ाए जाएंगे मैनपॉवर

आंबेडकर अस्पताल में सुरक्षा और सफाई के लिए बढ़ाए जाएंगे मैनपॉवर
X
रायपुर: आंबेडकर अस्पताल में मरीजों के बढ़ते दबाव और विस्तार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और सफाई के लिए मैनपॉवर बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है।

हरिभूमि न्यूज: रायपुर: आंबेडकर अस्पताल में मरीजों के बढ़ते दबाव और विस्तार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और सफाई के लिए मैनपॉवर बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। दोनों काम के लिए आउटसोर्सिंग की सुविधा ली जाती है, जिसका बजट बढ़ाने प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अस्पताल में दोनों कामों के लिए सौ-सौ कर्मचारियों की और आवश्यकता महसूस की जा रही है।

आंबेडकर अस्पताल में अभी करीब दो सौ सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था ठेके पर की गई है। तीन शिफ्ट में ड्यूटी के हिसाब से एक वक्त में अस्पताल में साठ से सत्तर के बीच गार्ड ड्यूटी करते हैं। अस्पताल की पार्किंग से लेकर ओपीडी और वार्डों की तरफ उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के बड़े कैंपस के हिसाब से इनकी संख्या बहुत कम है, जिसकी वजह से कई बार चोरी जैसी घटनाएं भी होती रहती हैं। सुरक्षा चौकस करने और वार्ड के गलियारों तक सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के लिए इनकी संख्या बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही। इसी तरह अस्पताल की सफाई के लिए भी कर्मचारियों की संख्या 180 के आसपास है, इनकी संख्या भी बढ़ाने की जरूरत है। सफाई और सुरक्षा के लिए बजट बढ़ाने अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रस्ताव तैयार करवाया जा रहा है।

भवन का रंग-रोगन

कोरोनाकाल समाप्त होने के बाद आंबेडकर अस्पताल भवन के रंगरोगन का काम पूरा किया जा रहा है। भवन के बाहर के साथ भीतरी भागों में भी सफाई का काम चल रहा है। कोरोना संक्रमण काल में अस्पताल को सबसे बड़ा डेडिकेटे्ड हास्पिटल बनाया गया था। यहां कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए पांच सौ बेड की व्यवस्था की गई थी। कोरोना खत्म होने के बाद साफ-सफाई के दौर में रंग-रोगन का काम पूरा किया जा रहा है।

प्रस्ताव तैयार किया जा रहा

अस्पताल में सुरक्षा और सफाई के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों मद के लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

Tags

Next Story