'युवक' के प्यार में कइयों ने लाखों लुटाए : गांव के युवक ने युवती के नाम बनाई फेक ID... कई युवाओं और नौकरीपेशा लोगों से लाखों ठग लिए... फिर कैसे हुआ राजफाश... पढ़िए

जशपुर। सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर प्यार का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह मामला किसी बड़े शहर का नहीं अपितु जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर युवती की आईडी बनाकर दर्जन भर से अधिक युवकों को प्यार के जाल में फंसाया और लाखों रूपए की ठगी कर डाली।
साइबर सेल की मदद से खुलासा
मामले की जानकारी देते हुए फरसाबहार थाना प्रभारी ओपी कुजूर ने बताया कि ठगी का शिकार होने वालों में एक शिक्षक विद्याचरण पैंकरा भी है। आरोपी ने इनसे 5 लाख रुपये से अधिक रकम ऐंठ ली इस पर उन्हें संदेह हुआ और विद्याचरण ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जब जालसाज आईडी के बारे में पतासाजी की तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। आईडी यूज़र युवती नहीं बल्कि युवक निकला।
चार अन्य ने दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में पुलिस ने संदेही कृष्ण कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया। संदेही से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने ठगी का अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने जब जालसाजी के इस आरोपी को बेनकाब किया तब चार अन्य लोगों ने भी लाखों रुपये ठगी किये जाने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस जालसाज को गिरफ्तार कर उसके पास से विभिन्न दस्तावेजों को जब्त कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS