बिलासपुर-कटनी रूट पर 2 साल से कई ट्रेनों रद्द : बहाल करने कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना काल के समय बंद हुए ट्रेनों को फिर से बहाल करने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही रेलवे महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। दरअसल बिलासपुर-कटनी रूट पर रेलवे की ओर से कोविड संक्रमण का हवाला देते हुए पिछले 2 साल में कई ट्रेनों को रद्द किया गया। साथ ही साथ छोटे-छोटे स्टेशनों में ट्रेनों का स्टॉपेज भी खत्म कर दिया गया। इसका खामियाजा अब इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।
इस कारण आज बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले खोडरी रेलवे स्टेशन में मरवाही विधायक केके ध्रुव और बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और रेलवे महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं की मांग है कि पूर्व की तरह ही यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाए। साथ ही छोटे स्टेशनों में ट्रेनों का स्टॉपेज कम किया गया है, उन्हें भी पूर्व की तरह ही शुरू किया जाए, अन्यथा आगे चलकर बड़ा आंदोलन इस क्षेत्र की जनता को साथ लेकर किया जाएगा। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS