नक्सली उत्पात : ROP की मदद के लिए अबूझमाड़ के आकाबेड़ा में हेलीकाप्टर से पहुंची BDS टीम

इमरान खान/नारायणपुर। अबूझमाड़ के आकाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों के उत्पात का मुकाबला करने के लिए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। SDOP विनय साहू फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच चुके हैं। तीन दिनों से बाधित नारायणपुर में नेशनल हाईवे 130 डी को पुलिस की तगडी चौकसी के बीच बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं यह बात भी निकलकर आ रही है कि जली हुई मोबाइल टावर के केबल की मरम्मत के लिए टेक्निकल टीम कल से अपना काम शुरू कर सकती है। हेलीकाप्टर से पहुंचाई गए बम निरोधक दस्ते की मदद से रोड ओपनिंग के काम में मदद ली जा रही है।
बता दें कि अबूझमाड़ के आकाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने आज जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने सड़क को जगह-जगह खोदा और पेड़ गिराकर रास्ता रोक दिया है। इसके चलते आवागमन ठप पड़ा है। आवागमन बाधित होने से साप्ताहिक बाजार प्रभावित हुआ है। इसके अलावा राहगीरों को भी बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को परीक्षा देने के लिए पैदल चलकर नारायणपुर आना पड़ा है। वहीं सरकारी उचित मूल्य की दुकान के लिए राशन लेकर गई गाड़ी वापस लौट आई। देखिए वीडियो...
TCOC के चलते बढ़ी नक्सली गतिविधियां
नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैंपैन (TCOC) के दौरान नारायणपुर में नक्सली गतिविधिया बढ़ गई हैं। नक्सलियों के द्वारा नेशनल हाईवे 130 डी पर उत्पात मचाते आकाबेड़ा के पास सड़क को खोदकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं मोबाइल टावर के केबल को आग के हवाले कर संचार व्यवस्था को ठप कर दिया।
हेलीकाप्टर की ली जा रही मदद
पिछले 3 दिनों से मार्ग बाधित होने के बाद मंगलवार को हेलीकॉप्टर की मदद से बम निरोधक दस्ते को आकाबेडा भेज कर मार्ग को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीओपी विनय कुमार साहू के नेतृत्व में कुकड़ाझोर और आकाबेड़ा थाने से पुलिस की संयुक्त पार्टी चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई हैं ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS