'लाल आतंक' की कायराना करतूत: मओवादियों ने दो ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले, इंद्रावती नदी को पार करके आए थे नक्सली

लाल आतंक की कायराना करतूत: मओवादियों ने दो ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले, इंद्रावती नदी को पार करके आए थे नक्सली
X
मओवादियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को निशाना बनाते हुए रेत परिवहन के दौरान दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है...पढ़े पूरी खबर

गणेश मिश्रा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में मओवादियों का आतंक काफी सालों से चल रहा है। इस बार मओवादियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को निशाना बनाते हुए रेत परिवहन के दौरान दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है। हालांकि किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है, यानी सभी लोग सुरक्षित है। यह पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें, नक्सली इंद्रावती नदी को पार करके आए हुए थे। नक्सलियों ने इसी नदी में के पास आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है।

Tags

Next Story