नक्सलियों की करतूत : अज्ञात बीमारी से पीड़ित ग्रामीणों तक दवाई और आवश्यक सामग्री पहुंचाने इंद्रावती नदी में रखे मोटर बोट को ले गए माओवादियों

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और नारायणपुर के सरहदी 7 गांवों में पिछले दो माह में 39 ग्रामीणों की मौत का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित गांवों में भेजी जा रही हैं। लेकिन रविवार को दवाई और आवश्यक सामग्री प्रभावित गांवों तक पहुंचाने के लिए इंद्रावती नदी में रखे गए मोटर बोट को नक्सलियों ने अपने कब्जे में ले लिया।
दरअसल आज बीजापुर विधायक विक्रम साह मंडावी, कलेक्टर और एसपी प्रभावित गांव के ग्रामीणों से चर्चा करने पहुंचे थे। इंद्रावती के तट पर बसे उसपरी गांव से प्रशासन के लौटने के तुरंत बाद ही माओवादियों ने मोटर बोट को अपने कब्जे में ले लिया। इस पर एसपी ने कहा कि इस वारदात की जानकारी मिली है, तस्दीक की जा रही है।
अभी भी कई ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अबूझमाड़ में नारायणपुर और बीजापुर के सरहदी इलाकों में 39 ग्रामीणों की मौत की खबर के बाद आज बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक विक्रम शाह मंडावी, कलेक्टर और एसपी के साथ ग्रामीणों से मिलने प्रभावित गांव तक पहुंचे थे। नदी में बाढ़ ज्यादा होने के कारण ग्रामीणों को इंद्रावती नदी के पास बुलाकर उन से चर्चा की गई। साथ ही जनपद सीईओ पटवारी और सचिव समेत करीब 20 से 25 सदस्य टीम को एक बार फिर से उन प्रभावित गांव की ओर रवाना किया गया है, जहां पर ग्रामीणों की मौत हुई है। अभी भी कई ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार है। ग्रामीण से मुलाकात के बाद विधायक पूरे अमले के साथ वापस बीजापुर लौट आए हैं। साथ ही ग्रामीणों को उचित इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS