मरार समाज का वार्षिक सम्मेलन : कई पदाधिकारी हुए शामिल...नेताम ने कहा- समाज को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं

मनोज गोयल/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोसरिया मरार समाज बड़ेडोंगर राज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन अब संपन्न हो गया है। जिसमें सर्वप्रथम समाजिक बंधूजनों ने मां शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इस वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संतराम नेताम और विशिष्ट अतिथि के रुप में कोंडागांव जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम शामिल हुए।

विधायक नेताम ने क्या कहा...
विधायक नेताम ने बड़ेडोंगर राज का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारियों की होती है और इस कार्य के लिए वह दिन-रात एक करके पूरा कर रहे हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि देवचंद मातलाम ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का विशेष स्थान है। क्योंकि शिक्षित समाज ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है। रूढ़िवादी प्रवृत्ति को दूर करते हुए समाज के नवनिर्माण युवाओं का योगदान सर्वाधिक होता है, क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ी ही इस कार्य को आगे ले जाने का काम करेगी। समाज के उत्थान में वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर युवा साथी जब कार्य करते हैं तो समाजिक वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन और युवाओं का हौसला बढ़ता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS