'द केरला स्टोरी' पर मरकाम ने कह दी बड़ी बात : बोले- ये बीजेपी का दंगा कराने का फार्मूला...अपनी सरकार की वादाखिलाफी पर क्यों नहीं बनाते फिल्म

रायपुर। 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर PCC चीफ मरकाम ने कहा- यह फिल्म भाजपा का दंगा कराने का फॉर्मूला है। बीजेपी के पास किसी तरह का मुद्दा नहीं होता हैं तो वह धर्म की राजनीति करने लगती है। उन्होंने कहा हिम्मत है तो केंद्र सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी पर फिल्म बनाओ।
विदित हो कि इन दिनों इस फिल्म को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी जारी है, जहां एक ओर कांग्रेस इस फिल्म पर सवाल उठा रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी का कहना है यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, टैक्स फ्री होनी चाहिए और लोगों को देखना चाहिए।
बीजेपी फिल्मी कहानियों के आधार पर लोगों के बीच भ्रम फैला रही
मोहन मरकाम ने कहा- बीजेपी देश में पिछले 9 साल से सरकार चला रही है, उनके पास केंद्र की मोदी सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं है, जिसे लेकर वह जनता के बीच जा सके। इसलिए बीजेपी फिल्मी कहानियों के आधार पर लोगों के बीच भ्रम फैला रही है। इसी का परिणाम है कि 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्मों को आगे किया जा रहा है। केंद्र में मोदी सरकार ने 2014 में जनता से बहुत से वादे किए थे, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया। यदि भाजपा में हिम्मत है तो केंद्र सरकार के वादाखिलाफी पर एक पिक्चर बनाएं।
आटा जैसे रोज की जरूरत के सामान पर GST
उन्होंने कहा - बीजेपी के लोग इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करके जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। आम लोगों से दूध, दही, पनीर, आटा जैसे रोज की जरूरत के सामान पर GST वसूल करने वाली बीजेपी किस नैतिकता से फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए परेशान है।
फिल्म के टैक्स फ्री होने से देश में महंगाई और गरीबी से निजात मिलेगी ?
मरकाम ने कहा - क्या देश में महंगाई और गरीबी से परेशान जनता की समस्याओं का हल इस फिल्म के टैक्स फ्री होने से हो जाएगा। पिछली सभी सरकारों की तुलना में पेट्रोल डीजल में 10 गुना एक्साइज ड्यूटी वसूली जा रही है। इसे कम करने के लिए भाजपा को आवाज उठाना चाहिए। रेलवे में बुजुर्ग यात्रियों को मिलने वाले टैक्स में विशेष छूट को केन्द्र ने खत्म कर दिया।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS