मरवाही उपचुनाव : बीजेपी-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन आज, दोनों दलों के दिग्गज नेता मरवाही में

पेंड्रा। आज मरवाही में प्रदेश के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डोंगरिया, कोडगार और जोगीसार में चुनावी सभाएं करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी डोंगरिया और मरवाही में चुनावी सभाएं करेंगें।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लालपुर, सिवनी और कोटमी में जनता को संबोधित करेंगे। वहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत पिपलामार में चुनावी सभा करेंगी।
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और आबकारी मंत्री कवासी लखमा तो इस क्षेत्र में ही रहेंगे।
इसी तरह भाजपा की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मरवाही में विशाल जनसभा करने जा रहे हैं।
कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रदेशाध्यक्ष भी अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, सांसद गोमती साय, कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह, देवती कर्मा, शैलेश पांडेय, मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी इस क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS