मरवाही उपचुनाव : बीजेपी-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन आज, दोनों दलों के दिग्गज नेता मरवाही में

मरवाही उपचुनाव : बीजेपी-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन आज, दोनों दलों के दिग्गज नेता मरवाही में
X
मरवाही उपचुनाव: छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी और कॉन्ग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रदेश स्तरीय दिग्गज नेता मरवाही में मौजूद होंगे। अलग-अलग जगहों पर वे चुनावी सभाएं लेंगे। कुछ जगहों पर रैलियां हैं, तो कुछ जगहों पर रोड शो भी हैं। दोनों दलों ने अपने कार्यक्रमों में भीड़ की तादाद ज्यादा रखने का बंदोबस्त कर रखा है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कई विकासखंड और ग्राम पंचायत आज गुलजार रहेंगे। क्योंकि लगभग सभी विकासखंडों में दोनों दलों की चुनावी सभाएं होने जा रही हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने मरवाही विधानसभा सीट जीतने के लिए दिग्गज नेताओं के रूप में अपनी ताकतें झोंक दी हैं। आज की चुनावी सभाओं से यह भी दिख रहा है कि मरवाही विधानसभा सीट इन प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए किस स्तर पर प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। पढ़िए पूरी खबर-

पेंड्रा। आज मरवाही में प्रदेश के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डोंगरिया, कोडगार और जोगीसार में चुनावी सभाएं करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी डोंगरिया और मरवाही में चुनावी सभाएं करेंगें।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लालपुर, सिवनी और कोटमी में जनता को संबोधित करेंगे। वहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत पिपलामार में चुनावी सभा करेंगी।

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और आबकारी मंत्री कवासी लखमा तो इस क्षेत्र में ही रहेंगे।

इसी तरह भाजपा की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मरवाही में विशाल जनसभा करने जा रहे हैं।

कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रदेशाध्यक्ष भी अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, सांसद गोमती साय, कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह, देवती कर्मा, शैलेश पांडेय, मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी इस क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।

Tags

Next Story