मरवाही उप-चुनाव : बीजेपी की स्ट्रैटेजिकल मीटिंग शुरू, इन एजेंडों पर बात कर रहे हैं बड़े नेता

मरवाही उप-चुनाव : बीजेपी की स्ट्रैटेजिकल मीटिंग शुरू, इन एजेंडों पर बात कर रहे हैं बड़े नेता
X
बिलासपुर संभाग के कई विधायक, पूर्व मंत्री और सांसद बैठक में मौजूद हैं। मरवाही उप-चुनाव को लेकर तैयारियों पर बात जारी है, पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। मरवाही उप-चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। आज दोपहर 1 बजे भाजपा कार्यालय में संभाग स्तरीय दिग्गजों की मौजूदगी में उप-चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है।

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरुण साव, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, जांजगीर विधायक नारायण चंदेल, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेदव कुमावत समेत तमाम नेता व पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं। मरवाही उप-चुनाव में संभावित प्रत्याशी के नाम पर भी यहां विचार किया जाएगा। इसी बैठक के बाद बीजेपी की तरफ मरवाही उप चुनाव में शंखनाद हो जाएगा।

Tags

Next Story