'..तो पूरे इलेक्शन को रद्द कराउंगा...कोर्ट में ऑलरेडी मैं हूँ', नामांकन रद्द होने के बाद अमित जोगी ने INH से कहा

..तो पूरे इलेक्शन को रद्द कराउंगा...कोर्ट में ऑलरेडी मैं हूँ, नामांकन रद्द होने के बाद अमित जोगी ने INH से कहा
X
INH न्यूज़ ने अमित जोगी से कई सवाल किए, और जोगी ने उन सभी सवालों के जवाब दिए। पढ़िए खबर-

रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की तरफ से अमित जोगी द्वारा भरे गए नामांकन फार्म के रद्द होने के बाद 'INH न्यूज़' ने उनसे Exclusive बातचीत की। इस बातचीत में अमित जोगी ने कहा है कि वे पूरे लेक्शन को रद्द करा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने दूसरे कई सवालों के जवाब दिए हैं।



Tags

Next Story