मरवाही उपचुनाव : कहीं साड़ियों से लदी कार, तो कहीं बिना अनुमति के प्रचार, लाखों कीमती सामान जब्त

मरवाही उपचुनाव : कहीं साड़ियों से लदी कार, तो कहीं बिना अनुमति के प्रचार, लाखों कीमती सामान जब्त
X
मरवाही उपचुनाव को लेकर FST ने कार्रवाई तेज कर दी है, पढ़िए पूरी खबर-

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रशासन की जांच-पड़ताल भी तेज होती जा रही है। निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने वाली चीजों और गतिविधियों की रोकथाम और पकड़ के लिए जारी जांच-पड़ताल में साड़ी, शॉल जैसे कई रेडीमेड कपड़ों से लदी गाड़ी पकड़ी गई है। वहीं बिना अनुमति के प्रचार करते वाहन और साउंड सिस्टम को भी जप्त किया गया है।

जानकारी मिली है कि बसंतपुर में एक कार से 240 नग शॉल, 168 नग साड़ी, जिनकी कीमत लगभग 573000 है, जब्त की गई है।

इसी तरह दुर्गा चौक पेंड्रा में एक मारुति वैन को जब्त किया गया है, जिसमें लगभग 225000 रुपए कीमती साड़ी एवं दूसरे रेडीमेड कपड़े भरे हुए थे।

जांच-पड़ताल की कार्यवाही के अंतर्गत धनपुर में भाजपा के एक वाहन जब्त किया गया है। इस वाहन के साथ लगा हुआ साउंड-सिस्टम भी प्रशासन ने जब्त कर लिया है, क्योंकि इस वाहन में प्रचार की अनुमति संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। यह सारी कार्यवाही मरवाही उपचुनाव के अंतर्गत एफएसटी ने की है।

Tags

Next Story