मंत्री की गाड़ी की तगड़ी जांच, जानिए फिर क्या बोले अग्रवाल

मंत्री की गाड़ी की तगड़ी जांच, जानिए फिर क्या बोले अग्रवाल
X
प्रशासनिक अमले और पुलिस ने उनके वाहन की जांच की। पढ़िए पूरी खबर-

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके अंतर्गत प्रशासन ने तमाम जांच-पड़ताल और नाकेबंदी भी तेज कर दी है।

आचार संहिता के उल्लंघन के संदेही व्यक्तियों और गतिविधियों पर खास निगाह रखी जा रही है।इसी कड़ी में जारी जांच-पड़ताल के दौरान गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी जांच के दायरे में आ गए।

प्रशासनिक अमले और पुलिस ने उनके वाहन की जांच की। इस जांच से प्रभारी मंत्री आक्रोशित नहीं हुए, बल्कि उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रशासन की मुस्तैदी और जांच-पड़ताल से वे संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा है कि हर नागरिक को आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत इस जांच-पड़ताल में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता लागू करने की घोषणा करते हुए जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने कल ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया था। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर ने सभी वर्ग के लोगों से अपील की थी कि वे उपचुनाव के लिए लगाए गए आदर्श आचार संहिता का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।

Tags

Next Story