जोगी परिवार की जाति मामले में संतकुमार का कैविएट दाखिल, अमित-ऋचा के पहले हाइकोर्ट पहुंचे मुख्य शिकायकर्ता

जोगी परिवार की जाति मामले में संतकुमार का कैविएट दाखिल, अमित-ऋचा के पहले हाइकोर्ट पहुंचे मुख्य शिकायकर्ता
X
राज्य और जिला स्तरीय जाति प्रमाणपत्र छानबीन समिति की रिपोर्ट्स के आधार पर चुनाव लड़ने से वंचित हैं अमित औऱ ऋचा जोगी, पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। जोगी परिवार के जाति प्रमाणपत्र संबंधी मामले के मुख्य शिकायतकर्ता संत कुमार नेताम ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल है।पूर्व विधायक अमित जोगी और ऋचा जोगी के हाईकोर्ट पहुंचने से पहले संतकुमार नेताम ने HC कैविएट याचिका पेश किया है।

मुख्य शिकायतकर्ता संतकुमार नेताम ने अपने अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव व संदीप दुबे के जरिए याचिका दाखिल की है।

गौरतलब है कि बीते 16 अक्टूबर को अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने निरस्त किया था। अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र मुंगेली जिले के जिला स्तरीय छानबीन समिति ने 15 अक्टूबर को निलंबित किया था। वहीं आगामी आदेश तक प्रमाण पत्र के उपयोग को अवैधानिक माना था।

Tags

Next Story