मरवाही उपचुनाव : मंत्री अग्रवाल बोले- 'कांग्रेस रामदयाल उइके को नहीं देगी मौका'

मरवाही उपचुनाव : मंत्री अग्रवाल बोले- कांग्रेस रामदयाल उइके को नहीं देगी मौका
X
इसके अलावा उन्होंने कहा- 'कोई भी विधानसभा किसी की जागीर नहीं।' पढ़िए पूरी खबर-

कोरबा। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद सियासी गलियारों में मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरु हो गई है। इस सीट पर 29 नवंबर से पहले चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां मरवाही विधानसभा सीट पर कब्जा जमाने की कवायद में जुट गई है। जहां एक तरफ जोगी कांग्रेस इस सीट पर सहानुभूति की उम्मीद लगाए हुए है। वहीं कांग्रेस भी अपना पूरा जोर लगा रही है। इसी बीच कांग्रेस से मरवाही के प्रभारी मंत्री बनाये गये जयसिंह अग्रवाल का बयान सामने आया है।

जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि- 'रामदयाल उइके को कांग्रेस पार्टी मौका नहीं देगी। भाजपा के कथित कद्दावर नेता रामदयाल उईके पाली तानाखार से चुनाव हार चुके है अब किंतु परंतु नहीं। मरवाही में कांग्रेस के कई बड़े चेहरे मैदान में हैं। हाईकमान तय करेगी कि कौन मैदान में होगा। कोई विधानसभा किसी का गढ़ नहीं होता।

अग्रवाल ने आगे कहा कि- 'विकास के मुद्दों के साथ कांग्रेस पार्टी मैदान में उतरेगी। चुनाव में कोई भी विधानसभा किसी की जागीर नहीं है। जनता जागरूक है, भूपेश बघेल की सरकार के कार्यो के बल पर कांग्रेस मैदान में उतरेगी।'


Tags

Next Story