मरवाही उपचुनाव : सेंवरा मतदान केंद्र में रुकी वोटिंग, बदले गये तीनों मतदानकर्मी

मरवाही उपचुनाव : सेंवरा मतदान केंद्र में रुकी वोटिंग, बदले गये तीनों मतदानकर्मी
X
चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह ने निरीक्षण के दौरान खामियां पाने के बाद वोटिंग रुकवा दी थी। पढ़िए पूरी खबर-

पेंड्रा। मरवाही विधानसभा की सीट के लिए मतदान अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। इस बीच आदर्श मतदान केंद्र सेंवरा में वोटिंग रोक दी गई थी। दरअसल चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह ने निरीक्षण के दौरान खामियां पाने के बाद वोटिंग रुकवा दी थी। इसके बाद सेवरा के मतदान केंद्र 129 में तीनों मतदान कर्मी बदल दिए गए।

मतदानकर्मी बदलने के बाद आदर्श मतदान केंद्र 129 सेवरा में मतदान दोबारा चालू किया गया।

बता दें उपचुनाव को लेकर प्रदेश में मतदान शुरू होने के एक घंटे के दौरान ही ईवीएम में गड़बड़ियां भी सामने आने लगी थीं। पेंड्रा के पतगंवा उपकेंद्र और बूथ 143 पर ईवीएम खराब होने के बाद उसे बदला गया है। बचरवार में भी ईवीएम बदली गई। इस बीच मरवाही के बूथ 146 से हंगामे की शिकायतें मिल रही हैं। जवानों ने मौके पर स्थिति को संभाला।

Tags

Next Story