मरवाही के जंगलों में दिखा हाथियों का सबसे बड़ा दल, कई बच्चों वाले दल में आया एक नन्हा मेहमान

मरवाही के जंगलों में दिखा हाथियों का सबसे बड़ा दल, कई बच्चों वाले दल में आया एक नन्हा मेहमान
X
मरवाही के जंगलों में हाथियों का एक बहुत बड़ा दल विचरण कर रहा है। 40 हाथियों के दल को अचानक मरवाही के जंगलों में पहुंचा देख ग्रामीण भयभीत हैं। हालांकि कुछ लोग हाथियों के करीब जाकर सेल्फी लेते भी देखे गए हैं। कहां से आया इतना बड़ा दल ! पढ़िए पूरी खबर...

पेंड्रा । 39 हाथियों का एक झुंड अचानक मरवाही के जंगलों में पहुंच गया है। रविवार शाम को इस झुंड को इलाके में पहली बार देखा गया। हाथियों के झुंड ने कई किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है। लेकिन वन कर्मियों के लाख समझाने के बाद भी लोग झुंड के पास सेल्फी और वीडियो बनाते हुए देखे गए हैं। जबकि वन विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हाथियों का ये झुंड पिछले कई दिनों से कोरिया जिले में विचरण कर रहा था। वहां इस दल ने 70 से ज्यादा किसानों की फसल चट कर दिया था। इसके अलावा कोरिया में ही कई मकानों को भी इन हाथियों ने तोड़ डाला है। वन विभाग की टीम जरूर इन पर नजर बनाए हुए है, मगर अब तक इन्हें रोकने में कामयाब नहीं रही है।

पहली बार दिखा हाथियों का इतना बड़ा दल

मरवाही के जंगलों में हाथियों के इतने बड़े दल को अचानक देखकर ग्रामीण डर गए और उन्हें खदेड़ने में भी लग गए। लेकिन हाथी जंगल के आस-पास के इलाकों में घूमते रहे। अब इन हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों का झुंड इस इलाके में पहली बार दिखा है।

दल में आया नन्हा सदस्य

वन विभाग की टीम हाथियों के इस झुंड पर नजर बनाए हुए है। विभाग की ओर से बताया गया कि झुंड में कई बच्चे भी हैं। रविवार की शाम को ही दल में एक हथिनी ने एक और बच्चे को जन्म दिया है। जिससे इस दल की संख्या बढ़कर 40 पहुंच गई है। हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है, इसलिए अनुमान है कि झुंड अगले कई दिनों तक इसी इलाके में रह सकता है। जानकार ये भी बताते हैं कि जिस झुंड में छोटे बच्चे होते हैं, उस दल की हथनियां ज्यादा आक्रामक होती हैं। इसलिए ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Tags

Next Story