मरवाही : युवक ने लगाई फांसी, विधायक डॉ. ध्रुव पहुंचे, पुलिस ने शुरू की जांच

मरवाही : युवक ने लगाई फांसी, विधायक डॉ. ध्रुव पहुंचे, पुलिस ने शुरू की जांच
X
अभी कुछ ही दिनों पहले तक चुनावी खबरों के लिए केंद्र में रहे मरवाही से आज एक बुरी खबर है। पढ़िए-

पेंड्रा। मरवाही के एक गाँव में 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। मरवाही के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. केके ध्रुव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में सूत्रों ने जानकारी दी है कि मरवाही थाना क्षेत्र के देवगवां ग्राम में एक 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। उसने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है। कारण का पता नही चला है।

युवक की मौत की खबर पाकर हाल ही में निर्वाचित विधायक डॉ. केके ध्रुव भी मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक-संवेदना प्रकट की।

घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस ने युवक के आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story