आईटीआई छात्रों के लिए पृथक प्रश्नपत्र तैयार करेगा माशिम, सवाल 70% पाठ्यक्रम से ही

रायपुर। बारहवीं कक्षा में आईटीआई के विषय का चयन करने वाले छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पृथक रूप से प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। जिन छात्रों ने आईटीआई का चुनाव एक विषय के रूप में किया है, उनसे अन्य विषयों के 70 फीसदी पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि छात्र व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रूप में चुने गए विषय पर विशेष रूप से फोकस कर सकें। माशिम ने सत्र 2021-22 में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आईटीआई पाठ्यक्रम की शुरुआत की थी। ये छात्र इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा दिलाएंगे।
इस तरह से मार्च 2023 में होने वाली बारहवीं की वार्षिक परीक्षा में आईटीआई का पहला बैच परीक्षा में शामिल होगा। प्रदेश के 146 स्कूलों में आईटीआई पाठ्यक्रम की सुविधा दी गई है। इसमें लगभग 2 हजार छात्र अध्ययनरत हैं। इन छात्रों को ही यह सुविधा मिलेगी। आईटीआई के अंतर्गत छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग, ऑटाेमाेबाइल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैंकिंग, फायनेंस जैसे विषय शामिल है। जिनके अध्ययन के बाद छात्र स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें।
केवल 15 विषयों में छूट
दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा में संकाय का चुनाव करना होता है। भाषा के दो विषय हिंदी, इंग्लिश अथवा अन्य भाषा अनिवार्य रहती है। छात्रों को भाषा के दो विषयों में से एक के स्थान पर आईटीआई विषय का चुनाव करने की छूट दी गई है। 70 फीसदी पाठ्यक्रम का नियम केवल 15 विषयों के लिए ही प्रदान की गई है। कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के 15 विषयों में 30 प्रतिशत कटौती वाला पाठ्यक्रम लागू किया गया है। शेष विषय के छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम से पढ़ाई करनी होगी।
कोरोना काल का पाठ्यक्रम
कोरोना काल में कटौती वाले जो पाठ्यक्रम लागू किए गए थे, वे ही आईटीआई छात्रों के लिए लागू होंगे। आईटीआई सब्जेक्ट की परीक्षा आईटीआई माना द्वारा ली जाएगी। परीक्षा आयोजित कर वे छात्रों के अंक माशिम को सौंपेंगे। तत्पश्चात माशिम अंतिम परिणाम तैयार करेगा।
पहले ही तय
आईटीआई छात्रों को पाठ्यक्रम में छूट दिया जाना पहले से ही तय था। स्कूलों को सत्र आरंभ होने के साथ ही सूचित कर दिया गया था। आदेश भी जारी कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS