नकाबपाोशों ने सरेआम लूट लिया : ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी को चाकू मारकर नकद, मोबाइल और मोटरसाइकिल ले भागे

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नकाबपोशों द्वारा मोटरसाइकिल सवार को चाकू मारकर लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश्शें ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी के साथ इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर के पास घटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में 24 घंटे में यह लूट की दूसरी बउ़ी वारदात है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी से नकदी रकम के अलावा मोबाइल और बाइक भी लुटेरे ले भागे हैं। नकापोशों ने लूट के दौरान विरोध करने पर कर्मचारी के पैर में चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पता चला है कि, दीपका के गांधीनगर के निवासी श्री राम कोरार्म, शाहपुर ट्रांसपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है। वह पैसे लेकर कहीं जा रहा था उसी दौरान नकाबपोशों ने उसके साथ लूट को अंजाम दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS