सामूहिक आत्महत्या या हादसा : बैरिकेड्स हटाकर आगे बढ़ी कार, देखते ही देखते नदी में बह गई...

सामूहिक आत्महत्या या हादसा : बैरिकेड्स हटाकर आगे बढ़ी कार, देखते ही देखते नदी में बह गई...
X
कार सहित 5 लोग शिवनाथ नदी में डूब गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला है, 6 घंटे से तलाश जारी है। वहीं परिस्थितियों को देखते हुए यह हादसा है या सामूहिक आत्महत्या अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पढ़िए पूरी खबर...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार देर रात कार सहित 5 लोग शिवनाथ नदी में डूब गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला है, 6 घंटे से तलाश जारी है। वहीं परिस्थितियों को देखते हुए यह हादसा है या सामूहिक आत्महत्या अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

बैरिकेड्स हटाकर नदी में घुसा दी कार

मिली जानकारी के अनुसार एक कार रविवार देर रात करीब 12:30 बजे अंजोरा की तरफ से दुर्ग आ रही थी। कार ब्रिज से न जाकर सीधे नदी की ओर जाने लगी। नदी में बाढ़ होने के कारण पुलिस ने वहां बैरिकेड्स लगाकर रखा है, जिससे की कोई नदी की तरफ न जा सके। वहीं घटना स्थल से कुछ दूर पर ईंट भट्ठा बनाने वाले रहते हैं। उन्होंने बताया कि कार बैरिकेड्स के पास कुछ समय के लिए रुकी। इसके बाद कार से दो-तीन लोग उतरे। उन्होंने बैरिकेड्स को हटाया और कार को नदी में घुसा दिया। नदी में बाढ़ होने की वजह से कार उसमें बहती चली गई। लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची। रात में काफी देर सर्च करने के बाद कहीं कुछ पता नहीं चला। आज सुबह 6 बजे से ही गोताखोरों की टीम नदी में सर्चिंग कर रही है।


Tags

Next Story