पिकअप व मोपेड में जबरदस्त भिडंत- घटना स्थल पर ही मोपेड सवार दो लोगों की हुई मौत

पिकअप व मोपेड में जबरदस्त भिडंत- घटना स्थल पर ही मोपेड सवार दो लोगों की हुई मौत
X
कोरकोमा रोड पर एक बेकाबू पिकअप वाहन के धक्के से मोपेड सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पढ़िए पूरी ख़बर।

कोरबा। एक दुखद घटनाक्रम में कोरकोमा रोड पर एक बेकाबू पिकअप वाहन के धक्के से मोपेड सवार दो लोगों की मौत हो गई। चारपहिया वाहन कोरबा से अनाज लेकर धरमजयगढ़ जा रहा था। इतने में झगरहा कोरकोमा रोड स्थित भुलसीडीह जंगल में पिकअप व मोपेड वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घर पर मातम छा गया। परिवार के लोग घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। उधर पुलिस पिकअप वाहन चालक का पता लगा रही है। इस संबंध में पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि पिकअप वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story