थाने में भीषण आग :सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख, पास ही खड़ा था अग्निशमन वाहन लेकिन चलने लायक नहीं था

थाने में भीषण आग :सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख, पास ही खड़ा था अग्निशमन वाहन लेकिन चलने लायक नहीं था
X

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर थाना परिसर में रखे वाहनों में आज दोपहर अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे यह आग थाना परिसर में रखे सभी वाहनों में फैल गई, जिससे दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। घटना की सूचना पाकर बिलासपुर से पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। घटना की वजह का खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

रतनपुर थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां जब्त एवं अन्य प्रकरणों में खड़ी दोपहिया वाहनों में अचानक आग लग गई, भीषण गर्मी के बीच लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिसे रोकने प्रयास किये गए, लेकिन कुछ हुआ नही, और आग फैलते हुए सभी गाड़ियों तक पहुँच गई, और थाना परिसर में आग की बड़ी लपटें उठने लगी, आग बुझाने बाल्टी से पानी का छिड़काव किया गया, वही जब फायर बिग्रेड की मदद भी नही मिल पाई क्योकि वह वाहन खराब पड़ी हुई थी। आग की भयावहता इतनी है, कि अब यह पुराने थाने भवन तक पहुँच सकती है। जहाँ विभिन्न प्रकरणों में रखे पेट्रोल डीजल भी आग की चपेट में आ सकते हैं, फ़िलहाल यहाँ आग कैसे लगी किसी को भनक नहीं है। अब केवल आग बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं। बहरहाल बिलासपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।



Tags

Next Story