स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग : वेंटिलेटर, सिलेंडर समेत लाखों का सामान जल कर राख

स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग : वेंटिलेटर, सिलेंडर समेत लाखों का सामान जल कर राख
X
स्वास्थ्य विभाग के सरकारी गोदाम में आज अल सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन रौद्र रूप ले चुके आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने से गोदाम में रखे वेंटिलेटर, सिलेंडर के अलावा कोरोना काल में खरीदे गए लाखों रुपए के महंगे सामान जल कर राख हो गए। पढ़िए पूरी खबर...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार अल सुबह स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में भीषण आग लग गई। इससे लाखों का सामान जल कर राख हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हादसा जिला मुख्यालय के सीएमएचओ दफ्तर से लगे स्वास्थ्य विभाग के सरकारी गोदाम में हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार आज अल सुबह स्वास्थ्य विभाग के सरकारी गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन रौद्र रूप ले चुके आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने से गोदाम में रखे वेंटिलेटर, सिलेंडर के अलावा कोरोना काल में खरीदे गए लाखों रुपए के महंगे सामान जल कर राख हो गए। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लगी थी। घटना की पुष्टि सीएमएचओ एनआर नवरत्न ने की। बता दें कि 7 जून को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान किडनी पीड़ित ग्राम सुपेबेडा के अलावा जिला मुख्यालय में विभागीय समीक्षा करने वाले हैं।

Tags

Next Story