शातिर दिमाग महिला : समूह के नाम लोन लेकर खरीद ली कार, और परिवार समेत हुई फरार, अब किस्त के लिए गांव की महिलाओं को धमकी

महासमुंद. शातिर दिमाग महिला ने महिला समूह के नाम पर लोन निकाल ली. निकाले हुए लोन के पैसे से कार खरीद ली और परिवार समेत गांव से फरार हो गई. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अब गांव में आकर महिला समूह की बाकी महिलाओं को क़िस्त वसूली के लिए धमका रहे हैं. जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.
जिला के बसना थाना अंतर्गत ग्राम सिंघनपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से 18 महिलाओं के नाम, गांव की महिला सरस्वती सोनी और उसके पति प्रदीप सोनी द्वारा 12 लाख 63 हजार रुपये लघु एवं कुटीर उद्योग के लिये कर्ज निकालकर ठगी करने का एक मामला सामने आया है.
वही धोखाधड़ी का मामला तब सामने आया जब उस महिला द्वारा माइक्रो फायनेंस के ऋण को नही पटा पाने पर गांव से परिवार सहित फरार हो गए और फिर माइक्रो फायनेंस के कर्मचारियों द्वारा ऋण की किस्त वसूली के लिये समूह के महिलाओं के घर पहुंचे. तब बबिता सोनी, खीरकुमारी बरिहा, आशा बाई, ऊषा बाई सहित डेढ़ दर्जन महिलाओं ने बताया कि सरस्वती सोनी दो वर्ष पूर्व गरीब महिलाओं को कहा, माइक्रो फाइनेंस कंपनियां बेल स्टार, सेटिंग, स्पंदना, ग्राम शक्ति, बंधन, एसबीएल और भारत इंडसलेंड से हमारी अच्छी जान पहचान है. हम सभी महिलाएं मिलकर एक समूह बनाते हैं. महिलाओं के समूह के नाम से कंपनियों द्वारा जल्दी ऋण पास कर रुपये दिये जाते हैं. आप लोगों को सिर्फ अपना आधार कार्ड, बैंक खाता का फोटो कॉपी के साथ एक दो फार्म में हस्ताक्षर और फोटो लगाना पड़ेगा. सरस्वती सोनी द्वारा महिलाओं का समूह बनाकर दुकान खोलने की बात करते हुए दुकान से जो भी फायदा होगा उस पैसा के कर्ज का किस्त पटाते हुये बचत के रुपये को समूह के महिलाओं के बीच आपस में बराबर बांट लेने का लालच दिया. जिससे सभी महिलाएं उनके झांसे में आ गए और अपना आधार कार्ड तथा बैंक के खाते का फोटो कॉपी सरस्वती सोनी को दे दिए. सरस्वती सोनी द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनियां के कागजात में क्या लिखा, कितना राशि का ऋण भरा बिना बताये हस्ताक्षर अंगूठा लगाकर समूह की महिलाओं के नाम से ऋण निकाल कर फैंसी दुकान, जूते चप्पल की दुकान खोल लिया देखते ही देखते उसके सरस्वती सोनी और उसके पति प्रदीप सोनी द्वारा समूह की महिलाओं के नाम माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से ऋण का किस्त हम जमा करेंगे. आप लोगों को ऋण का किस्त जमा करने की आवश्यकता नहीं कहकर समूह के अन्य महिलाओं के नाम से लाखों रुपये निकाल कर नया स्कूटी, नया मोटरसाइकिल और नया मारुति वैन एक्को खरीदकर समूह की महिलाओं से ठगी करते हुए दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ फरार हो गए. अब आये दिन माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा ऋण की राशि वसूली के लिए आकर किस्त जमा करने के लिए समूह की महिलाओं पर दबाव बनाकर डराते धमकाते हैं, कि तुम्हारे मकान पर कब्जा कर लेंगे. तुम्हारे खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर सभी महिलाओं जेल भिजवा देंगे.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS