स्कूल के बाहर स्कूटी पर ही सो गए मास्टरजी : ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर किया वायरल.... शिक्षक निलंबित

स्कूल के बाहर स्कूटी पर ही सो गए मास्टरजी : ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर किया वायरल.... शिक्षक निलंबित
X
शिक्षक स्कूल के बाहर स्कूटी में बैठे नशे की हालत में पाया गया। ऐसी हालात को देखकर ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। क्या है मामला ... पढ़िए पूरी खबर...

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ज़िले में शराब के नशे में धुत होकर एक शिक्षक स्कूल पहुंच गया। जब ग्रामीणों ने शिक्षक को स्कूल के बाहर ही स्कूटी में सोते हुए देखा तो ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद ग्रामीण इस वीडियो को काफी तेजी से वायरल कर रहे हैं। घटना मनेन्द्रगढ़ ब्लाक के लोहारी के प्राथमिक शाला की है।

मिली जानकारी के अनुसार, खटानंद यादव लोहारी के प्राथमिक शाला शिक्षा विभाग में पदस्थ है। वह स्कूल के बाहर स्कूटी में बैठे नशे की हालत में पाया गया। ऐसी हालात को देखकर ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद बीईओ को इस घटना की जानकारी दी।


खटानंद यादव को किया गया निलंबित

शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक पर निलंबन की गिरी गाज। जिला शिक्षा अधिकारी ने शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक खटानंद यादव को किया निलंबित कर दिया है। मनेन्द्रगढ़ ब्लाक के लोहारी के प्राथमिक शाला में पदस्थ था।



Tags

Next Story