देखिए वीडियो : मस्तमौला प्यारे हाथी ने नैनो कार को दौड़ाया : उतरकर भागा तो पूर्व सरपंच को पटक-पटक कर मार डाला

देखिए वीडियो : मस्तमौला प्यारे हाथी ने नैनो कार को दौड़ाया : उतरकर भागा तो पूर्व सरपंच को पटक-पटक कर मार डाला
X
जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत मसगा जंगल में सोमवार की रात नैनो कार सवार पूर्व सरपंच व उनके ड्राइवर का सामना दल से अलग घुमने वाले प्यारे हाथी से हो गया. जान बचाने भाग रहे पूर्व सरपंच को हाथी ने कुचलकर मार डाला. जबकि ड्राइवर वहां से भाग निकलने में सफल रहा. दरअसल पूर्व सरपंच सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव गए थे. वहां से लौटने के दौरान उनका सामना हाथी से हो गया था. घटना से परिजनों में जहां मातम पसरा हुआ है वहीं वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश भी है.

सूरजपुर. जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत मसगा जंगल में सोमवार की रात नैनो कार सवार पूर्व सरपंच व उनके ड्राइवर का सामना दल से अलग घुमने वाले प्यारे हाथी से हो गया. जान बचाने भाग रहे पूर्व सरपंच को हाथी ने कुचलकर मार डाला. जबकि ड्राइवर वहां से भाग निकलने में सफल रहा. दरअसल पूर्व सरपंच सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव गए थे. वहां से लौटने के दौरान उनका सामना हाथी से हो गया था. घटना से परिजनों में जहां मातम पसरा हुआ है वहीं वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश भी है.

वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में एक बार फिर से जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है. प्रतापपुर विकासखंड में 2 महीने के अंदर चार लोगों की मौत हो चुकी थी. यह पांचवी मौत बीते कल हो हुई. वन विभाग के लाखों दावे के बाद भी जनहानि का सिलसिला नहीं रुक रहा है. हाथी और मानव का द्वंद बदस्तूर जारी है.

ग्राम पंचायत टुकुडांड के पूर्व सरपंच धनाराम किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने मसगा सोनपुर गए हुए थे. सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर टुकुडांड अपने नैनो कार मे वापस आ रहे थे. तभी मसगा जंगल में अचानक हाथी सामने आ गया. जिसको देखकर ड्राइवर अलग दिशा में भागने लगा और पूर्व सरपंच जंगल की ओर भाग कर जान बचाने की कोशिश की. लेकिन पीछे खड़े हाथी ने दौड़ाकर पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया. सरपंच के मौत की सूचना मिलने पर पूरे गांव में शोक की लहर है. जंगल के किनारे बसे ग्रामीण दहशत के माहौल में जी रहे हैं. सूचना मिले पर वन विभाग की स्थानीय टीम मौके पर पहुंची हुई है. शव को गांव वालों की मदद से घटनास्थल से उठाया गया.



Tags

Next Story