बस्तर में जमे माथुर : कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा-जीतेंगे बस्तर की सभी 12 सीटें...

पंकज भदौरिया/दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी है। चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ में 4 दिवसीय दौरे पर हैं। इसी बीच वे आज दंतेवाड़ा पहुंचे और बस्तर की 12 सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया। प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और जीत का मंत्री भी दिया। इस दौरान प्रदेश प्रभार ओम माथुर ने कहा कि, कर्नाटक की हार को हमने बारीकी से देखा है। हर बार हम हार-जीत से काफी कुछ सीखते हुए आए है। हर कमी को दूर करते हुए हम आने वाले समय में चुनाव जीतने का प्रयास करते हैं।
नक्सली समस्या को राजनीति से हटकर देखें- माथुर
दंतेवाड़ा के दौरे के दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने नक्सलियों को लेकर कहा कि, नक्सली समस्या को राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए और मिलकर काम करना चाहिए, कांग्रेस हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर रही है। इसलिए जनता के बीच जाने के लिए कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है। साथ ही कहा कि, नक्सली आतंक को लेकर मैंने सीएम भूपेश बघेल से बातचीत की है। उस वक्त मैंने सीएम से निवेदन किया है कि, इस दिक्कत को राजनीतिक न बनाए और मिलकर काम करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS