मौसम की जानकारी- नमी ने बढ़ाई बेचैनी, बादल की वजह से सुबह भी ठंडकता नहीं

मौसम की जानकारी-  नमी ने बढ़ाई बेचैनी, बादल की वजह से सुबह भी ठंडकता नहीं
X
अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश में बढ़ रही उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है। इसकी वजह से छाए बादलों के कारण भोर-सबेरे भी मौसम ठंडा नहीं हो रहा है। अभी तीन-चार दिनों तक इसी तरह बादल रहने की वजह से तापमान बढ़ने की संभावना नहीं है।

अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश में बढ़ रही उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है। इसकी वजह से छाए बादलों के कारण भोर-सबेरे भी मौसम ठंडा नहीं हो रहा है। अभी तीन-चार दिनों तक इसी तरह बादल रहने की वजह से तापमान बढ़ने की संभावना नहीं है।

पिछले तीन-चार दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है। दिन में धूप-छांव के बाद भी लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। वहीं रात भी मौसम में बदलाव नहीं होने की वजह से किसी तरह की राहत नहीं मिल रही है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर जो काफी दूर है। वहां से नमी प्रदेश तक पहुंच रही है।

अधिक दूरी होने की वजह से बारिश का कारण नहीं बन पा रहा है, मगर इसकी वजह से चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। वर्तमान में रायपुर का अधिकतम तापमान तो सामान्य से कम है मगर रात का सामान्य से थोड़ा ज्यादा है। अभी बादल छाए रहने की संभावना अधिक है जिसकी वजह से तापमान नहीं बढ़ेगा मगर नमी की वजह से गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

इधर स्थानीय प्रभाव से प्रदेश के मध्य इलाके सहित कुछ क्षेत्रों में अगले चौबीस घंटे में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 39.4, बिलासपुर 39.4, पेंड्रा 35.0, अंबिकापुर 34.6, जगदलपुर 35.9, दुर्ग 41.0 तथा राजनांदगांव का तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।


Tags

Next Story