मौसम की जानकारी- माह के अंतिम दिनों में पारा गर्म, और बढेगा तापमान

मौसम की जानकारी- माह के अंतिम दिनों में पारा गर्म, और बढेगा तापमान
X
चक्रवाती तूफान का असर खत्म होने के बाद गर्मी ने पिछले दो दिन से असर दिखाना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि मध्य क्षेत्र में दो-तीन दिनों तक गर्मी और बढ़ेगी इसके साथ ही बादल और बारिश की संभावना भी बढ़ती जाएगी। शनिवार को तेज गर्मी के साथ रायपुर का पारा 42 डिग्री के पार हो गया।

चक्रवाती तूफान का असर खत्म होने के बाद गर्मी ने पिछले दो दिन से असर दिखाना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि मध्य क्षेत्र में दो-तीन दिनों तक गर्मी और बढ़ेगी इसके साथ ही बादल और बारिश की संभावना भी बढ़ती जाएगी। शनिवार को तेज गर्मी के साथ रायपुर का पारा 42 डिग्री के पार हो गया।

मई में केवल एक दिन तापमान का पारा 40 डिग्री के पार हुआ था, इसके बाद चक्रवात और दो तूफानों की वजह से काफी समय बीत गया। यास का असर खत्म होने के बाद गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है और दो दिन में तापमान 42 डिग्री के पार हो चुका है।

दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ोें से लोग हलाकान होते रहे। दिन में बेहद गर्मी होने की वजह से पिछले दो दिन से रात में भी गर्मी अपना तेज असर दिखा रही है और कूलर पंखे काम करना बंद कर रहे हैं। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश और आस-पास के ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ से मध्यप्रदेश होते हुए स्थित है। प्रदेश में उत्तर तथा दक्षिणी हिस्से नमी की वजह से तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी मगर रायपुर समेत मध्य इलाके में अभी गर्मी बढ़ने के आसार हैं।


Tags

Next Story