मौसम की जानकारी :- 34 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, गर्मी बढ़ी

मौसम की जानकारी :- 34 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, गर्मी बढ़ी
X
राज्य में आसमानी हलचल थमने की वजह से प्रदेश में अब तापमान ऊपर की ओर जाने लगा है। बुधवार को रायपुर का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के समीप रहा जिसकी वजह हल्की गर्मी का अहसास हुआ। माह के अंत तक गर्मी का असर कम ज्यादा होने की उम्मीद है।

राज्य में आसमानी हलचल थमने की वजह से प्रदेश में अब तापमान ऊपर की ओर जाने लगा है। बुधवार को रायपुर का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के समीप रहा जिसकी वजह हल्की गर्मी का अहसास हुआ। माह के अंत तक गर्मी का असर कम ज्यादा होने की उम्मीद है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में न्यूनतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस है और अब इसके 15 डिग्री से नीचे जाने की उम्मीद नहीं है, जिसके कारण ठंड की वापसी की संभावना नहीं है। वहीं दिन का तापमान माह के अंत तक एक से दो डिग्री तक ही ऊपर जाएगा।इसके असर के गर्मी का असर भी बढ़ेगा।

मार्च के शुरुआती दिनों में हल्के बादल आ सकते है जिससे तेज धूप से राहत मिलेगी। बुध‌वार को प्रदेश के मौसम में किसी तरह का विशेष परिवर्तन नहीं हुआ और अगले चौबीस घंटे में भी इसमें बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन धीरे-धीरे दिन की अवधि बढ़ती जाएगी। पिछले चौबीस घंटे में रायपुर का तापमान 33.8, बिलासपुर 34.2, पेंड्रा 31.5, अंबिकापुर 29.0, जगदलपुर 33.9, दुर्ग 34.2, राजनांदगांव का 34.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

Tags

Next Story