मौसम की जानकारी :- नम और गर्म हवा से पांच डिग्री गिरा तापमान, छाए रहे बादल

मौसम की जानकारी :- नम और गर्म हवा से पांच डिग्री गिरा तापमान, छाए रहे बादल
X
राज्य में दक्षिण से आने वाली नमीयुक्त गर्म हवा के असर से रायपुर समेत प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे चला गया जिससे एक बार फिर गर्मी से राहत मिली। रायपुर के साथ राजनांदगांव में सुबह के वक्त हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

राज्य में दक्षिण से आने वाली नमीयुक्त गर्म हवा के असर से रायपुर समेत प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे चला गया जिससे एक बार फिर गर्मी से राहत मिली। रायपुर के साथ राजनांदगांव में सुबह के वक्त हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति जारी है और इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि होली में भी मौसम बदला रह सकता है। सोमवार को रायपुर के दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई और पारा 38 डिग्री के करीब पहुंच गया था मगर चौबीस घंटे में मौसम में फिर बदलाव हुआ और बादल की वजह से तापमान फिर गिरकर 32 डिग्री तक पहुंच गया।

वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे विदर्भ के ऊपर स्थित है और दक्षिण की हवा की वजह से मुख्यतः मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में बादल छाए हुए हैं। बुध‌वार को मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने अथवा छींटे पड़ने की संभावना है।

विशेषज्ञों के मुताबिक मार्च के महीने में पश्चिमी विक्षोभ ने आधा दर्जन बार प्रदेश के मौसम को प्रभावित किया है जिसकी वजह से तापमान ऊपर नीचे हो रहा है। मंगलवार को रायपुर का तापमाम 32.0 डिग्री, बिलासपुर 302., पेंड्रा 26.8, अंबिकापुर 31.6, जगदलपुर 35.8 तथा दुर्ग का तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Tags

Next Story