मौसम की जानकारी:- तीन डिग्री से नीचे गिरा तापमान, अगले 24 घण्टे में शीतलहर चलने के आसार

मौसम की जानकारी:- तीन डिग्री से नीचे गिरा तापमान, अगले 24 घण्टे में शीतलहर चलने के आसार
X
रायपुर में बादल छंटने के बाद शुष्क हवा के असर से दिन के साथ रात के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह से रायपुर समेत प्रदेश में ठंड की वापसी हुई है। मौसम विभाग द्वारा अगले चौबीस घंटे में उत्तरी हिस्से के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है।

रायपुर में बादल छंटने के बाद शुष्क हवा के असर से दिन के साथ रात के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह से रायपुर समेत प्रदेश में ठंड की वापसी हुई है। मौसम विभाग द्वारा अगले चौबीस घंटे में उत्तरी हिस्से के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है।

शनिवार सुबह छाए बादल हल्के हो गए और दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ हो गया। उत्तर की ओर से आने वाली हवा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया है कि चौबीस घंटे में रात का पारा और नीचे जाने की संभावना है। वहीं उत्तरी भाग में हल्का कोहरा छाने के आसार भी हैं।

शनिवार को रायपुर में तेज हवा की वजह से हल्की ठंड का अहसास हुआ और पारा नीचे जाने की वजह से रात में भी ठंड ने असर दिखाया। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक ठंड अपनी मौजूदगी का अहसास कराएगी और रात का तापमान और नीचे जाएगा।

इस दौरान जशपुर और कोरिया तथा अंबिकापुर में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है। शनिवार को रायपुर का तापमान 27.4, बिलासपुर 26.2, पेंड्रा 22.6, अंबिकापुर 19.6, जगदलपुर 28.6, दुर्ग 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Tags

Next Story