मौसम की जानकारी:- आज से मौसम बदलने का अनुमान, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश संभव

राज्य में तीन दिनों तक बादल-बारिश के आसार मौसमी परिवर्तन के कारण मंगलवार को रायपुर समेत प्रदेश में मौसम बदलने का अनुमान है। प्रदेश में बादल रहने और रायपुर समेत कुछ स्थानों पर बूंदा-बांदी से लेकर हल्की वर्षा होने का अनुमान है। वर्तमान में दिन के तापमान में कमी हुई है मगर न्यूनतम पारा ऊपर की ओर है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के ऊपर बना चक्रीय चक्रवात आगे बढ़कर अपना रूप बदल चुका है जिसका असर 18 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में नजर आने की संभावना है। तीन दिनों तक बादल रहने और कुछ इलाके में हल्की बारिश होने के बाद सुबह धुंध जैसी स्थिति बनने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
विशेषज्ञों ने बुधवार और गुरुवार को कुछ इलाके में ओले पड़ने की संभावना भी जताई है। 19 के बाद बादल छंटने और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है। पिछले चौबीस घंटे में रायपुर का तापमान 31.8 बिलासपुर 33.4 पेंड्रा 29.7, अंबिकापुर 28.2, जगदलपुर 32.4 दुर्ग 33.0, राजनांदगांव का तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS