मकर संक्राति पर मेयर ने बच्चों के साथ उड़ाई पतंग, छोडे गुब्बारे

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने शनिवार को बच्चों के साथ पतंग उड़ाई, साथ ही रंगबिरंगे गुब्बारे भी छोड़े। पतंगबाजी में हाथ आजमाने का ये माैका उन्हें सप्रे मैदान पर गुजराती समाज द्वारा मकर संक्राति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मिला, जहां पतंगबाजी का आनंद उठाने बच्चे, बूढ़े और जवान बड़ी संख्या में पहुंचे थे। गुजराती समाज की ओर से उत्तरायण और मकर संक्राति के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में पतंगबाजी करने रंगबिरंगी आकर्षक पतंग के साथ पहुंचे।
महापौर एजाज ढेबर ने इस मौके पर बच्चों के साथ मिलकर पतंग की डोर संभाली और पेंच भी लड़ाए। आसमान में रंगबिरंगी पतंगें उड़ते देख वहां उपस्थित लोग रोमांचित हो उठे। गुजराती समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परिवार के साथ समाजजन शामिल हुए। महापौर एजाज ढेबर ने इस मौके पर तिल से बने लड्डू लोगों में बांटकर मकर संक्राति पर्व की शुभकामनाएं दीं।
भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का पोस्टर विमोचित
महापौर ने इस मौके पर 108 पोथी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के कथावाचक रमेश भाई ओझा के पोस्टर काविमोचन किया। इसका आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में 9 से 15 अप्रैल को किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS