अंतर वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का महापौर ने किया शुभारंभ

अंतर वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का महापौर ने किया शुभारंभ
X
रायपुर नगर निगम के खेलकूद व युवा कल्याण विभाग की ओर से राजधानी के नेताजी सुभाष स्टेडियम में अंतर वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई।

रायपुर। रायपुर नगर निगम के खेलकूद व युवा कल्याण विभाग की ओर से राजधानी के नेताजी सुभाष स्टेडियम में अंतर वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। नेताजी सुभाष स्टेडियम में बुधवार को प्रतियोगिता का उदघाटन महापौर एजाज ढेबर ने खेलकूद विभाग अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल की उपस्थित में किया। पहला मैच शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की टीम के बीच खेला गया। इसमें लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की टीम ने 7 विकेट से मैच जीता।

नेताजी सुभाष स्टेडियम में 70 वार्ड के बीच मेयर कप ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई। इसमें वार्ड पार्षद की कप्तानी में उनके वार्ड की क्रिकेट टीम जोश-खरोश के साथ खेल मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पहुंची। टाॅस कामरान अंसारी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड की पूरी टीम 8 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन बना सकी। जवाब में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड ने 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 75 रन बना लिए। इस तरह कामरान अंसारी की टीम ने 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। खेल मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पार्षद जितेंद्र अग्रवाल, अमितेश भारद्वाज, बीरेंद्र देवांगन, कामरान अंसारी , जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता हरेंद्र साहू सहित खेल प्रेमी दर्शक दीर्घा में डटे रहे। चौके और छक्के जड़ने पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करने में भी दर्शक नहीं चूके। रोमांचक मैच का आनंद उठाने आसपास के रहवासी भी नेताजी सुभाष स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में नजर आए।

खूबचंद बघेल वार्ड ने 4 विकेट से जीता मैच

प्रतियोगिता का दूसरा मैच खूबचंद बघेल वार्ड और सिविल लाइन वार्ड के क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टाॅस जीत कर पार्षद नीलम-नीलकंठ जगत की टीम ने बल्लेबाजी संभाली। 8 ओवर में 8 विकेट खोकर टीम ने 89 रट बटोरे, गेंदबाज विकास देवांगन ने शानदार गेंदबाजी कर 3 विकेट झटकाए। इसके जवाब में पार्षद मीनल चौबे की टीम ने तेज शुरुआत की, 26 रन पर पहला विकेट गिरा। टीम ने 3.3 ओवर में 50 रन बनाए। खूबचंद बघेल वार्ड ने 4 विकेट से मैच जीता। तीसरा मैच वल्लभ भाई पटेल और कन्हैयालाल बाजारी वार्ड के बीच खेला जाना था, जिसमें कन्हैयालाल बाजारी वार्ड की टीम के नहीं आने से वल्लभ भाई पटेल वार्ड को वाॅक ओवर मिला।

राजीव गांधी वार्ड की टीम का जलवा

मेयर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा मैच दानवीर भामाशाह वार्ड और राजीव गांधी वार्ड के बीच खेला गया। इसमें टाॅस जीत कर राजीव गांधी वार्ड की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के खिलाड़ी आकाश ने 4 छक्के जड़कर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पूरी टीम ने 7.2 ओवर में 70 रन बनाए। जवाब में दानवीर भामाशाह वार्ड की टीम 6.3 ओवर में 36 रन पर ढेर हो गई।

Tags

Next Story