माजदा वाहन और बाइक की जबरदस्त भिंडत : 3 की मौत, 10 से भी ज्यादा घायल, कथावाचन सुनने निकले थे लोग, रास्ते में ही पलटी गाड़ी

प्रिंस करन साहू-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। यहां गेड़ापाली मुख्य मार्ग में माजदा वाहन और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झुमका में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां संगीतमय भागवत कथा सुनने ग्राम पंचायत गेड़ापाली के करीब 40 लोग माजदा वाहन में सवार होकर गांव से निकले ही थे। इस दौरान मुख्य मार्ग में माजदा वाहन की एक मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। इससे माजदा वाहन पलट गई।
तीन की मौके पर ही मौत
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में 10 से अधिक लोग घायल हुए है। घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल इनमें से अभी 4 लोगों को बिलासपुर रिफर किया जा रहा है। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS