Medal girl welcomed: एशियन मेडलिस्ट बिटिया के स्वागत में उमड़ा शहर... रथ पर बिठाकर शहरभर में घुमाया

अक्षय साहू-राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने दिल्ली में आयोजित एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 किलो भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है। ज्ञानेश्वरी ने यूथ एन्ड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया। सिल्वर मेडल जीतकर ज्ञानेश्वरी यादव राजनांदगांव पहुंची जहां शहर वासियों और व्यायाम शाला के लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। राजनांदगांव के दिग्विजय कॉलेज में पढ़ने वाली ज्ञानेश्वरी ने 28 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाले एशियन यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप ने 175 भार (78 +97) भार उठाया।
मेरी जीत का श्रेय परिवार और कोच को जाता है -ज्ञानेश्वरी यादव
ज्ञानेश्वरी यादव सिल्वर मेडल जीतकर शहर पहुंची जहां धूमधाम से उनका स्वागत किया गया वहीं रथ में बिठाकर शोभायात्रा निकाली गई। मीडिया से बातचीत करते हुए ज्ञानेश्वर यादव ने बताया कि इस जीत का चाहिए मेरे परिवार के और मेरे कोच को जाता है जिन्होंने मेरे लिए मेहनत की। मेरी इच्छा है कि मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतूं। इसके लिए मुझे तैयारी करनी है। एशियन गेम्स में 1-2 केजी से मैं चूक गई थी। मुझे अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना था। मुझे मेरे कोच ने बहुत ज्यादा हौसला दिया। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में तिरंगा ऊपर लहराउं और गोल्ड मेडल लेकर आऊँ। इसके लिए मैंने 3 घंटा सुबह 3 घंटा शाम मेहनत की थी यह मेरी पूरी साल भर की मेहनत थी।
पहले भी कर चुकी हैं स्वर्ण पदक अपने नाम
बता दें कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की जूनियर बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर के साथ सीनियर वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल कर चुकी है। इसी के साथ ज्ञानेश्वरी ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला वेटलिफ्टर होने की उपलब्धि भी अपने नाम कर चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS