CG News : चुनावी ड्यूटी में आये अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी गयी दवाइयां

CG News : चुनावी ड्यूटी में आये अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी गयी दवाइयां
X
मोहगांव क्षेत्र मे विधानसभा निर्वाचन 2023 में आये हुए बल का बेहतर स्वास्थ्य हेतु थाना मोहगांव मे बीएसएफ 404 एडॉक, 131 बीएनजी कंपनी, 21 वी वाहिनी सीएएफ, डी कंपनी एवं थाना के अधिकर्म एवं हाईस्कूल पैलीमेटा मे यूपीपीएपी ई कंपनी 24 बीएन के अधि कर्मचारियो को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर बीपी, शुगर, मलेरिया टेस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की चेकअप टीम द्वारा दवाईंया वितरण की गयी। पढ़िए पूरी खबर...

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के मोहगांव में चुनावी सुरक्षाबलों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से चुनावी ड्यूटी में आये अधिकारियों और सुरक्षाबलों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां बाटी गयी हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, मोहगांव थाना क्षेत्र के हाईस्कूल के पैलीमेटा में सुरक्षाबलों और अधिकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। मोहगांव क्षेत्र मे विधानसभा निर्वाचन 2023 में आये हुए बल का बेहतर स्वास्थ्य हेतु थाना मोहगांव मे बीएसएफ 404 एडॉक, 131 बीएनजी कंपनी, 21 वी वाहिनी सीएएफ, डी कंपनी एवं थाना के अधिकर्म एवं हाईस्कूल पैलीमेटा मे यूपीपीएपी ई कंपनी 24 बीएन के अधि कर्मचारियो को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर बीपी, शुगर, मलेरिया टेस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की चेकअप टीम द्वारा दवाईंया वितरण की गयी।

180 अधिकारियों और कर्मचारियों को बांटी गयी दवाइयां

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गये कैम्प मे तक़रीबन180 अधि/कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पैलीमेटा एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव की टीम का सराहनीय योगदान रहा। उक्त अवसर पर बीएसएफ के असिंस्टेंट कमाण्डर संतोष भटट, थाना प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैष्णव, यूपीपीएपी के कंपनी कमाण्डर निरीक्षक राजेश जौहरी, सीएएफ के कंपनी कमाण्डर विश्वविजय चन्द्राकर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




Tags

Next Story