भेंट-मुलाकात : राजनांदगांव पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा- योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो रहा या नहीं, ये जानने आया हूं..., डोंगरगांव को दी 80 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजनांदगांव पहुंचे। सीएम के डोंगरगांव विधानसभा के लाल बहादुर नगर हेलीपैड पर पहुंचते ही उनका स्वागत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया। इस दौरान डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, विधायक खुज्जी छन्नी साहू समेत कई पार्टी कार्यकर्ता हेलीपैड पर मौजूद रहे। यहां से श्री बघेल प्राचीन हनुमान मंदिर और साईं बाबा मंदिर पहुंचे। उन्होंने दोनों जगह पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। हनुमान मंदिर करीब 100 साल पुराना है, जिस पर इलाके के लोगों की काफी श्रद्धा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्राचीन हनुमान मंदिर में मनोकामना और सिद्धि के लिए पूजा-अर्चना की जाती है।
इसके बाद सीएम बघेल डोंगरगांव के लाल बहादुर नगर पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने भेंट-मुलाकात में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों मेरे साथ आए हैं। विधानसभा में बैठकर हम योजनाएं बनाते हैं और सचिवालय में इस पर बारीकी से काम होता है, फिर जिला प्रशासन इसे क्रियान्वित करता है। योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है या नहीं, ये जानने के लिए मैं आया हूं।
किसानों को मिल रही गन्ने की अच्छी कीमत
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए श्री बघेल ने कहा कि ये योजना इसलिए लाई गई है, ताकि किसानों की उपज को उचित मूल्य मिल सके। कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य तय किया। सबको इसका लाभ मिला। गन्ने की अच्छी कीमत अब किसानों को मिल रही है। राशन के बारे में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सबको हमने आधार कार्ड से लिंक कर दिया है। इस पर हितग्राही निरुपमा माली ने बताया कि उनके परिवार में 9 सदस्य हैं। सबको मिलाकर 63 किलो चावल मिल रहा है। नमक और शक्कर भी मिल रहा है।
80 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
उल्लेखनीय है कि मुख्समंत्री बघेल ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र को 80 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। साथ ही लालबहादुर नगर में सीएम ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत 77 हितग्राहियों को मोटरराइज्ड साइकल, ट्राईसाइकिल, पोषण किट, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर, बीज सहित विभिन्न सामग्रियों को बांटा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अर्जुनी में आदिवासी किसान दिलीप धनपाल के घर भोजन किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS