भेंट मुलाकात : मुख्यमंत्री का एक्शन -हटाए गए तहसीलदार, भागवत कथा सुनने के निर्देश पर बीईओ निलंबित

धमतरी। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में धमतरी जिले कुरुद पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने एक ओर जहां मगरलोड तहसीलदार को हटाने के आदेश दिए, वहीं दूसरी तरफ BEO के निलंबन के निर्देश भी DEO को दिए।
विदित हो कि कुरूद में इन दिनों भागवत कथा जारी है, जिसे सुनने का निर्देश BEO ने शिक्षकों को जारी किया था, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान मिली। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीईओ को निर्देश दिया कि BEO को तत्काल हटा दें। इससे पहले मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री को मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को हटाने का निर्देश दिए थे।
हटाए जाएंगे मगरलोड तहसीलदार
खिसोरा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी ली, तो सुनील नगारची ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए 50 साल का रिकॉर्ड मांगा जाता है, जो उपलब्ध नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामसभा से प्रस्ताव कराकर आवेदन करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कुरूद को निर्देशित करते हुए कहा कि नगारची जाति के आवेदन के निराकरण की जानकारी आज शाम को ही दें। उन्होंने शाम में जानकारी दी, लेकिन गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सख्त एक्शन लेते हुए मगरलोड तहसीलदार को निलंबित करने के निर्देश दिए।
ग्राम सभा में पारिस्त प्रस्ताव पर बनेंगे जाति प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों खासकर इस क्षेत्र में नगारची जाति के लोगों को आ रही समस्या की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाण पत्र बनाने और इसे रिव्यू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा स्कूलों में जाति प्रमाण बनाए जाने के मामले में पूछे जाने पर डीईओ ने बताया कि 66 हजार आवेदन में से लगभग 50 हजार प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। इस पर बचे हुए आवेदनों का निराकरण करने ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव कराने के निर्देश दिए।
लाइनिंग का काम मार्च तक पूरा होगा
सोंढुर में जल संसाधन विभाग से चल रहे मरम्मत कार्य की जानकारी लेने पर अधिकारी ने बताया कि लाइनिंग का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा करते हुए डीएमएफ मद से वाहनों की संख्या में वृद्धि एवं हाट बाजारों की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। बैठक में अधिकारियों से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना की भी जानकारी ली। कुम्भकार समाज के लिए नगरी क्षेत्र में ईंट बनाने और मिट्टी के सामान बनाने के लिए मिट्टी आरक्षित करने के निर्देश भी दिए।
12 हजार लोगों को बांटा गया वन अधिकार पट्टा
वन अधिकार पट्टा के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूछे जाने पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि 12 हजार व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे बांटे गए हैं। नक्सल पीड़ित परिवारों की मीटिंग लेकर उनके आवास और आजीविका की व्यवस्था का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। राम वन गमन पथ निर्माण के बीच आ रही मरार समाज के जमीन की अदला-बदली करने के निर्देश जारी किए।
जल्द मिलेगी 212 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि
मुख्यमंत्री द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि समूह जलप्रदाय योजना रुद्री की प्रशासकीय स्वीकृति शासन स्तर पर लंबित है, जिस पर इसे जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। भूमिहीन श्रमिक सहायता योजना में सामाजिक लोगों को भी जोड़ने के निर्देश दिए। तेंदूपत्ता हितग्राहियों के लंबित भुगतान के बारे में पूछे जाने पर डीएफओ ने बताया कि बीमा से संबंधित 8 प्रकरण लंबित हैं, इसके जल्द निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में कहा गया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कुछ किसानों को राशि नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है, जिस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले के 212 किसानों को राशि नहीं मिली है, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस समस्या के तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS