सीएम की एक मुलाकात ने बदला फैसला : 19 जून तक का दिया था अल्टीमेटम, पटवारियों ने काम पर वापस आने का किया ऐलान...

रायपुर- एक महीने से लगातार चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। सीएम बघेल की एक मुलाकात से हड़ताल खत्म करने का फैसला ले लिया गया है। सीएम भूपेश बघेल पटवारी संघ के पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे थे। दरअसल, जनहित को देखते हुए सभी पटवारी काम पर वापिस लौट कर आ गए है। इसी बीच कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और प्रदेश सचिव अजय साहू के साथ सीएम से मिलने पहुंचे थे सभी पटवारी। सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात की और उनसे अहम मुद्दे पर बातचीत भी की।
एस्मा के बाद कोई कार्रवाई नहीं की...
बता दें, पटवारियों के हड़ताल के कारण आम जनता के कई सरकारी कार्य बचे हुए थे। इसलिए मुख्यमंत्री बघेल ने सख्ती कर आदेश दे दिए थे। पटवारियों की हड़ताल 7 जून का एस्मा लगाया गया था। लेकिन इसके बाद भी किसी तरह की सख्ती देखने को नहीं मिली।
कब-कब हड़ताल पर थे...
15 मई से पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। इसके बाद 29 और 30 को पटवारियों ने किया बहिष्कार करने का फैसला किया था। वहीं राजस्व पटवारी संघ के सदस्यों की 5 जून को आइडी की ब्लाक कर दी गई थी। इसके बाद 7 जून को एस्मा लगा दिया गया था। 8 जून कलेक्टरों को सरकार ने पटवारियों को नोटिस दे दिया था। 15 जून को कार्य करने वाले पटवारियों की भी आइडी ब्लाक कर दी गई थी। इतना ही नहीं 19 तक काम पर वापस लौटने अल्टीमेटम भी दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS